छुट्टा जनवारो को लेकर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी महोदय उतरौला को 3=4=2023कोदिया था लेकिन अभी तक के कोई कार्रवाई

छुट्टा जनवारो को लेकर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी महोदय उतरौला को 3=4=2023कोदिया था लेकिन अभी तक के कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाया गया जिसे छुट्टा जानवरों के आतंक से किसान नौजवान बूढ़े बच्चे सभी परेशान हैं आए दिन छुट्टा जानवरों से जान माल की वह जान से मारने की कोशिश जानवर करते रहते हैं लेकिन कोई अधिकारी सुनने को राजी नहीं है उप जिला अधिकारी महोदय उतरौला से जब बताया गया उन्होंने कहा एक चिट्ठी विकास खंड अधिकारी श्रीदत्तगंज को भेज दिया गया है जब विकास खंड अधिकारी से संपर्क किया गया तो यह पता लगा कि अभी कोई चिट्ठी आई ही नहीं जबकि ग्राम सभा प्रधान वाशी क्रिएटली से वार्ता हुई तो खाली आश्वासन ही मिला लेकिन छोटा जानवर की समस्या जस की तस बनी हुई है यदि समस्या का निस्तारण अति शीघ्र नहीं हुआ तो तुम जानवरों को विकासखंड मुख्यालय श्रीदत्तगंज में बांधने का काम किया जाएगा क्योंकि इस संबंध में बार-बार अवगत कराया गया परंतु छुट्टा जानवरों के पद कोई अधिकारी गंभीर नहीं है और ना ही उसे संरक्षित करना चाहता है क्योंकि दिसंबर माह में श्रीमान प्रमुख सचिव जी प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के सख्त आदेश दिशा निर्देश के बाद यह अधिकारी काम करने को राजी नहीं जो कि एक सांड ग्राम सभा जिगना में ग्राम वासियों द्वारा किसी प्रकार की बांध दिया गया है उस जानवर को भी संरक्षित करने के लिए अधिकारियों के कान में जुवा तक नहीं रेग रहा है अति शीघ्र संरक्षित करने का कार्य करें अन्यथा ब्लॉक मुख्यालय पर साल को बांधने का काम भारतीय किसान क्रांति यूनियन जनपद बलरामपुर करें कोई अप्रिय घटना घटी तो सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन वह विकास खंड अधिकारी श्रीदत्तगंज का होगा जय जवान जय किसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *