आज दिनाँक 08 अपैल 2023 दिन शनिवार को भसीन इण्टरनेशनल स्कूल में भारत के यश्सस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी द्वारा प्रारम्भ किए

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ आज दिनाँक 08 अपैल 2023 दिन शनिवार को भसीन इण्टरनेशनल स्कूल में भारत के यश्सस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी द्वारा प्रारम्भ किए गए फिट इण्डिया अभियान के अंतर्गत 03 व 05 किमी मैराथन का आयोजन गन्ना कृषक महाविद्यालय, बण्डा रोड पर कराया गया। इस दौड में शासनिक व प्रशासनिक अधिकारिया सहित नगर के अनेको गणमान्य व्यक्तियों एवं युवाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया । तीन किमी मैराथन में अण्डर 14 बालक वर्ग में दीपक सरोज ने प्रथम, आयुश सिंह ने द्वितीय व दिवाकर आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । बालिका वर्ग में अण्डर 14 में अरशिवी ने प्रथम, प्रतिभा सरोज ने द्वितीय व स्नेहा मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । महिला वर्ग सीनिएर में सुखजीत कौर प्रथम, स्वेता सिंह द्वितीय व प्रिया सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी वर्ग में ब्रहमाकुमारी संस्थान की ओर 50 वर्षीय रीमा दीदी ने भी 03 किमी दौड में प्रतिभाग किया । वहीं 05 किमी पुरूष सीनियर में कृष्ण कुमार ने प्रथम, शिवम यादव ने द्वितीय व वरून शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक बाबूराम पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरभाग सिंह, उपजिलाधिकारी राजेश शुक्ला, तहसीलदार ध्रुव नरायण यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा जी व डायमण्ड हाकी क्लब के अध्सक्ष व सभासद महेश आजाद द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक अक्षत भसीन ने बताया कि युवाओ को राष्ट्र निर्माण का हिस्सा बन कर लोगों को शारीरिक गतिविधियों के लिए प्रात्साहित किए जीने की जरूरत है । स्वस्थ भारत ही एक सशक्त भारत का निर्माण कर सकता है । वहीे ग्रेजुएट डाक्टर ऐशोशिएयन के समस्त पदाधिकारियों में से डा0 दिनेश गुप्ता व डा॰ तेज बहादुर सिंह ने सभी को फिअनेय संबधित मूलमंत्र दिए और फिटनेस की महत्वतता को समझाया । कार्यक्रम के सुल आयोजन में शैलेन्द्र गुप्ता सभासद, जगजीवन सिंह बाजवा व विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता भसीन, प्रबन्धक शाश्वत भसीन व मैनेजिंग डारेक्टर अक्षत भसीन उपस्थित रहे । कार्यक्रम में विद्यालय के खेल शिक्षक सलील आजाद हरमनप्रीत व शिवम कश्यप के अलावा प्रशासक युद्धवीर सिंह व समस्त स्टाफ मौजूद रहा । आदर्श उजाला से जिला क्राइम संवाददाता सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *