जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला जनपद बलरामपुर के अन्तर्गत धुसवा बाजार में बिना मान्यता व बिना लाइसेंस केअधिकारीयोके मिलीभगत सेअनयमिथ तरीके से संचालित
शासनप्रशासनके अधिकारी रिश्वतखोरी के बल पर जांच व कार्यवाही करने से महरूम
जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर/मोहम्मद अली शाह जिला संवाददाता बलरामपुर/तहसील संवाददाता काजी सुहेल अहमद/श्रीदत्तगंज बाजार संवाददाता श्रीदत्तगंज बाजार, संवाददाता इसराईल शाह गैड़ासबुजुगं कलीम अहमद संवाददाता महुवाबाजार जनपद बलरामपुर।
धुसवा में फैला फर्जी जच्चा बच्चा केंद्र व नर्सिंग होम। का मकड़जाल।
भोलेभाले लोगों को बनाते हैं ठगी का शिकार।
अनभिज्ञ लोग डाक्टर बनकर करते हैं मरीजों का इलाज।
जहाँ पर होता है हर प्रकार के मर्ज का ऑपरेशन व इलाज।
दवा व इलाज और ऑपरेशन के नाम पर वसूलते हैं मोटा रकम।
जहाँ पर हर एक व्यक्ति करता है मरीजों का इलाज।
धुसवा बाजार के साबिरा मेमोरियल हॉस्पिटल का है ताजा मामला।
क्या ऐसे चलता रहेगा फर्जी हॉस्पिटल व लुटती रहेगी जनता?
या होगी ऐसे फर्जी हॉस्पिटल पर वैधानिक कार्यवाही?
धुसवा बाजार के साबिरा मेमोरियल हॉस्पिटल का ताजा मामला।