जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला/मोहम्मद अली शाह जिलासंवादाता/मोहम्मद इसराईल शाह संवाददाता गैड़ासबुजुगं/समीर संवाददाता श्रीदत्तगंज बाजार आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानापार बहेरिया।
वहां पर तैनात डाक्टर रहते हैं नदारद।
क्या डाक्टर की सैलरी ले रहे हैं फार्मासिस्ट?
जो अकेले हॉस्पिटल का पूरा जिम्मा संभाल रहे फार्मासिस्ट?
मीडिया टीम पहुंचने पर केवल वार्ड वॉय और फार्मासिस्ट मिले मौजूद।
घास पूस और झाड़ियों में चल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानापार बहेरिया।
हॉस्पिटल के परिसर में लगे घास पूस और झाड़ियों में
विषैले जीव जंतुओं के रहने की है प्रबल
संभावना।
उक्त घास पूस व झाड़ियों में छिपे जीव जंतुओं से है मरीजों व तीमारदारों के लिये खतरा।
क्या उक्त घास पूस और सफाई व रंगाई पुताई के लिए नही आता है बजट?
या सरकारी बजट को डकार जाते हैं भ्रष्टाचाररी अधिकारी?
उतरौला विकास खण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानापार बहेरिया का है ताजा मामला।