भारत विकसित संकल्प यात्रा पर फिरा पानी सरकार की हुई फजीहत

 

हैदरगढ़ बाराबंकी। दिनांक 18 जनवरी हैदरगढ़ नगर पंचायत के बस स्टेशन पर भारत विकसित संकल्प यात्रा रथ के माध्यम से सरकारी योजनाओं के लाभ से कोई वंचित न रहे यह सरकार की मन्शा है। माननीय प्रधानमंत्री मोदी को गरीब किसानों व महिलाओं बुजुर्गों आदि सभी का फिक्र निरंतर बना रहता है। इसलिए देश में जगह-जगह पर कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है आपको बताते चलें कि नगर पंचायत अध्यक्ष व ई ओ नगर पंचायत हैदरगढ़ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जो कि समय के अनुमानित 2:00 बजे दोपहर का समय दिया गया था वहीं पर बाल विकास परियोजना व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपने-अपने कैंप लगाकर बैठे रहे। पंडाल परिसर में लगभग अन्य कार्यकर्ता गिने-चुने ही दिखाई पड़े लगभग 3:00 बजे के बाद कार्यक्रम का संचालन हुआ सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे स्वानिधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन नगरी योजना ,अमृत योजना अमृत – 2.0 योजना, पीएम आवास योजना शहरी व ग्रामीण, स्मार्ट सिटी योजना पीएम विश्वकर्मा योजना पीएम मुद्रा लोन योजना, पीएम उज्जवला योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना भारतीय जन औषधि योजना ,पीएम ई बस सेवा, स्टार्टअप इंडिया स्टैंड अप इंडिया योजना ,आयुष्मान भारत योजना आदि।उपरोक्त के अतिरिक्त भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा शहरों व गांव क्षेत्र में संचालित अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं विस्तार से एवं एल सी डी रथ के माध्यम से बताई जा रही थी कि इतने में भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ( मुन्नू भइया) सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एच के शुक्ला ,लाला साहू ,ननकऊ साहू शेखर मिश्रा विकास पांडे महेश अग्रवाल आदि मंच पर उपस्थित हुए। मंच संचालन व कार्यक्रम में माल्यार्पण स्वागत को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों एवं कार्यकर्ताओं के बीच हुई कहा सुनी ( झड़प) ने चल रहे कार्यक्रम का माहौल बिगाड़ दिया। उपस्थित लोग अपनी-अपनी कुर्सी छोड़कर इधर-उधर जाने लगे। उपरोक्त कार्यक्रम में पहले से ही बाल विकास परियोजना अधिकारी के बार-बार अनुरोध करने पर कार्यक्रम के अगुवा अधिकारी ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया क्योंकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा गोद भराई अन्नप्राशन कार्यक्रम का होना सुनिश्चित हुआ था। तदुपरांत बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमार विश्वकर्मा ने कार्यक्रम पंडाल में लगे हुए स्टॉल पर पहुंचकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना अन्नुप्रासन व गोदभराई कार्यक्रम को स्वयं अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जन समुदाय की जगरुकता हेतु अपनी टीम मुख्य सेविका माया देवी मुख्य सेविका आशा रानी के साथ लाभार्थी अन्नप्राशन – में खीर से वंश माता लक्ष्मी पिता मनजीत सिंह एवं सना माता रोशनी पिता परवेज आलम तथा हरमन माता नीलम पिता रिंकू तथा गोद भराई की लाभार्थी- अरुणा मिश्रा पत्नी अंकित मिश्रा व प्रिया गुप्ता पत्नी सीताराम को पौष्टिक आहार भरी डलिया को प्रदान किया साथ में दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी स्टाल लगाकर मौजूद रही। वहीं पर स्वास्थ्य विभाग के कई डॉक्टर ए एन एम ,सी एच ओ आरती भारद्वाज भी मौजूद रही। स्वास्थ्य चेकप तथा दवा वितरण भी किया गया। खास कर निंदनीय बात यह रही कि जहां सरकार अपनी योजनाओं को हर नागरिक तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है वहीं पर कार्यकर्ता व जिम्मेदार सरकार की फजीहत कराने में जुटे हैं देखना यह है कि सरकार इन जिम्मेदारों के कृत्य पर क्या अंकुश लगाने का काम करती है? सोचना यह भी है कि इतने बड़े कार्यक्रम में लगभग 50 की भी जनसंख्या ही दिख रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *