आज दिनांक 18.01.2024 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव 2024 की तैयारियों व अयोध्या में श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस लाइन सभागार, बाराबंकी में गोष्ठी कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अयोध्या में श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात डायवर्जन व आमजनमानस की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व कार्यालय/थानों में नियुक्त चुनाव के नोडल अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।