बलरामपुर में अनियंत्रित होकर पलटी बस मौके पर एक की मौत 17 घायल जिसमें से दो की हालत गंभीर
बलरामपुर-: जनपद में बड़ा हादसा हुआ है सुबह लगभग 5:00 बजे गोंडा डिपो बस कानपुर से तुलसीपुर जा रही कुआना रेंज के निकट पलट गई । जिसमें मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 लोग घायल हैं जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पूरा मामला जनपद बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के कुआना जंगल बलरामपुर गोंडा रोड का है जहां पर अनियंत्रित रोडवेज बस खाई में पलट गई जिसमें एक यात्री की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जहां पर गोंडा डिपो की बस कानपुर से तुलसीपुर जा रही थी कुआना रेंज के पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पलट गई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और पुलिस बल की मदद से उन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। वही अपार पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया की कानपुर से तुलसीपुर जा रही रोडवेज बस खाई में पलट गई है इस हादसे में एक की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए हैं जिसमें दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है, विधिक कार्रवाई की जा रही है ।