इस सरकार Se  जनता परेशान है चाहे रोजगार का मामला हो या महंगाई हर मुद्दे पर सरकार फेल

इस सरकार Se  जनता परेशान है चाहे रोजगार का मामला हो या महंगाई हर मुद्दे पर सरकार फेल है।वह दिन दूर नहीं जब खाद की बोरी पारले-जी के पैकेट के रूप में नजर ना आए ।आज किसान को अपने फसल के रखवानी करनी पड़ रही है ।इस सरकार ने सारी व्यवस्था खराब कर दी है यह कहना है उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का अखिलेश यादव आज बाराबंकी में थे ।और बदोसराय इलाके में श्रद्धांजलि सभा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने चुनावी शंखनाद करते हुए मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा की खाद की बोरी 10 किलो कम कर दी गई ।सरकार द्वारा कहीं बिस्कुट के पैकेट जैसी बोरी ना मिलने लगे। आज किसान खुद अपने खेतों की रखवाली मवेसियो से कर रहा है ।समाजवादी पार्टी द्वारा जनहित में जो भी योजनाएं लाई गई ।उन सभी योजनाओं को भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया है। चाहे वह एंबुलेंस हो या अस्पताल में मुफ्त इलाज की बात हो हर तरीके से बीजेपी सरकार फेल नजर आ रही है। इतना ही नहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब मैं रास्ते में आ रहा था तो मुझे पुलिस का कोई सिपाही नहीं बल्कि रास्ते में मवेशी दिखे जिस देश का प्रधानमंत्री कहता हो कि जानवरों से किसानों की रक्षा करेंगे वही अपना वादा भूल जाता है। बदोसराय में जनसभा के दौरान अखिलेश यादव पूरी लय में दिखे 2024 का चुनावी शंखनाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आज बदोसराय जो कि बेनी प्रसाद वर्मा की धरती कही जाती है ।वहीं से शुरू कर दी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर फिर से सरकार के वापसी होती है। तो जनता और ज्यादा परेशान हो जाएगी राम मंदिर मामले पर जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम में वो जाएंगे तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब स्वयं राम उन्हें बुलाएंगे तो अयोध्या अवश्य जाएंगे किसी और के बुलावे पर वह अयोध्या नहीं जाएंगे। इसके साथ ही साथ मायावती के बयान को भी अखिलेश यादव ने आडे हाथों लिया उन्होंने कहा कि उनपर पर कोई ना कोई दबाव है जिसकी वजह से वह ऐसी बयान बाजी और संगठन से किनारा कर रही है। फिलहाल काफी संख्या में जनता और कार्यकर्ता अखिलेश यादव की जनसभा में पहुंचे थे। जिसको देखकर अखिलेश यादव गदगद हो गए और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आने वाला वक्त समाजवादी पार्टी का है और यह भीड़ बता रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *