बढ़ते हुए ठंड को लेकर नगर पालिका के कई स्थानों पर अलाव की की गई व्यवस्था
जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
बलरामपुर। जहां एक तरफ पूरे देश में 22 जनवरी को होने वाले प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से दिख रही हैं और लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है वहीं तमाम जगहों से लोग अयोध्या धाम पहुंच रहे हैं और अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है । वहीं अगर हम बात करें बलरामपुर की तो बलरामपुर में भी भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है और लोगों में काफी हर्ष का विषय बना हुआ है इसी के साथ बलरामपुरआदर्श नगर पालिका परिषद द्वारा मकर संक्रांति 15 जनवरी से प्रभू श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी तक वीर विनय चौराहे पर प्रातः 7:00 बजे से चाय स्टार लगाकर सभी को चाय पिलाने का संकल्प लिया है साथ ही ठंड से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाए गए है वहीं इस पर जानकारी देते हुए बलरामपुर आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने बताया कि अयोध्या में होने वाले 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जो उत्साह का माहौल है ही साथ ही बढ़ते हुए ठंडक को देखते हुए नगर पालिका बलरामपुर द्वारा आवश्यक कदम उठाया गया है तथा आदर्श नगर पालिका से संचालित रेन बसीरों में व्यवस्था की गई है साथ ही नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले लगभग 199 स्थान पर अलाव की व्यवस्था की गई है। साथ ही जरूरतमंदों को प्रातः चाय की भी व्यवस्था कराई गई है ताकि नगर वासियों को किसी भी तरह का कठिनाई न हो सके।