उप जिलाधिकारी राम सनेही घाट राम आसरे वर्मा, खंड विकासखंड अधिकारी विनय मिश्रा विकासखंड बनीकोडर में संचालित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल सूरजपुर, सकतपुर एवं नाथूपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय गौशालाओं में साफ-सफाई ठंड से बचाव की व्यवस्था, अलाव की व्यवस्था, भरण पोषण हेतु भूसा एवं पेयजल की व्यवस्था समुचित पाई गई। सकतपुर, सूरजपुर और नाथूपुर की गौशालाओं का निरीक्षण किया गया।