आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अमरैया कला निवासी रामेश्वर दयाल पुत्र पोथीराम के दो ट्रैक्टर दरवाजे पर खड़े थे। देर रात चोरों ने दोनों ट्रैक्टरो की बैटरी चोरी कर ले गए। सोमवार को जब सुबह ट्रैक्टर स्वामी ने देखा की दोनों ट्रैक्टरों की बैटरी गायब है। यह देख उसके होश उड़ गए, स्वामी ने बताया दोनो बैटरी की कीमत 20-25 हजार रुपए है। पीड़ित ग्रामीण ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की है।