जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
डुमरियागंज थाने की पुलिस ने नकली तंबाकू बनाने की एक फैक्ट्री पकड़ी है पुलिस ने फैक्ट्री व गोदाम को सील कर दिया है मुंबई स्पेशल पंढरपुरी तंबाकू के ब्रांड की डुप्लीकेट करके तंबाकू बनाकर बेचा जाता था पुलिस ने रैपर, तंबाकू बनाने की मशीन आदि सामग्री पिकअप सहित बरामद किया है पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ चल रही है उसके पूरे धंधे का पर्दाफाश किया जाएगा डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बेंवा चौराहे के गुलाम गौस पैक सुरती बेचते हैं उन्होंने इसके लिए बकायदा अपना रजिस्ट्रेशन भी करवा रखा है वहीं इसी बेंवा चौराहे का ही एक अन्य व्यक्ति उनके ब्रांड का नकल करके तंबाकू के पैकेट पैक कर बेचता था वह अपने घर पर ही इसकी पैकिंग भी करता था इससे
गुलाम गौस को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा था जिसके कारण उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज से की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने रात करीब 7:00 बजे बेंवा चौराहा पर आरोपी खजांची के घर पर दबिश दिलवाई वहां पर बड़े पैमाने पर रैपर, सुरती, बोरी, मशीन व तमाम सामान बरामद हुआ मौके पर आरोपी का पुत्र भी पकड़ा गया पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि नगर पंचायत डुमरियागंज स्थित एचडीएफसी बैंक से कुछ ही दूरी पर उसका गोदाम भी है पुलिस ने वहां दबिश दी तो वहां से भी तमाम सामान बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी फरार हो गया है उसके बेटे से पूछताछ चल रही है पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि वह किन-किन जिलों में इसकी सप्लाई करता था इसमें और कितने लोग शामिल हैं वहीं सिद्धार्थ नगर सहित आस- पास के जिले में नकली तंबाकू बेचने की जानकारी मिल रही है