जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित

जिला बाराबंकी से बड़ी खबर आपको बताते चलें

जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित

डीआरडीए गांधी सभागार में बैठक आहूत हुई, जिसमें उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा स्वीकृत योजनाओं का खर्च शत प्रतिशत निर्धारित करें, ताकि उन योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंच सकें।
विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय पारिवारिक योजना का लाभ पात्र को पहुँचाये, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ लाभार्थियों तक पहुचना चाहिए। समाज कल्याण द्वारा संचालित शादी अनुदान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया। आंगनबाड़ी केन्द्रों का सत्यापन, जाॅब कार्ड, राशन कार्ड, शौचालय, नहरों में पानी की सही व्यवस्था तथा त्यौहारों को देखते हुए विद्युत के तारों को ठीक कराये एवं पानी की समुचित व्यवस्था हो।
आयुष्मान कार्ड बनाये जाने में तेजी लाये। प्रधानमंत्री मानधन योजना, नमामि गंगे, उद्यान, दिव्यांगजन, शादी अनुदान, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, स्वामित्व योजना के अन्तर्गत आबादी सर्वेक्षण एवं वितरण की अद्यतन जानकारी ली। कौशल मिशन प्रगति विवरण, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल, खाद उपलब्धता, कृषक उत्पादक, लंबित आवेदनों का निस्तारण, औद्योगिक विकास, उद्योग बन्धु एवं उद्यमियों की समस्याओं का निस्तरण, खाद्य एवं रसद विभाग, आपूर्ति शाखा, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, वृक्षारोपण, दुग्ध समिति, खादी ग्रामोद्योग, पेयजल पुर्नगठन के परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की तथा अमृत सरोवर, अंागनबाड़ी केन्द्र एवं पोषाहार, जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड, अन्त्योदय गोल्डन कार्ड, में तेजी लाई जाए।
इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, सामाजिक वानिकी अधिकारी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *