माँ हठ्ठी महारानी मन्दिर सेवा समिति, अयोध्या

जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर/समीर संवाददाता श्रीदत्तगंज बाजार बलरामपुर

अयोध्या, 14 जनवरी, नगर के बीचो-बीच स्थित प्रख्यात शक्तिपीठ माँ हठ्ठी महारानी के मन्दिर पर मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माता के दरबार में सोमवार दिनांक- 15 जनवरी को अपरान्ह श्रद्धालुओं के बीच सवा चौदह कुन्टल सामग्री से निर्मित खिचड़ी के प्रसाद का वितरण दोपहर बारह बजे माता की पूजन अर्चन व आरती के पश्चात् प्रारम्भ किया जाएगा। उक्त निर्णय आज मन्दिर सेवा समिति की बैठक में लिया गया, बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रवि कपूर ने की, तथा बैठक का संचालन समिति के मंत्री नीरज अग्रवाल ने किया।
मन्दिर सेवा समिति के प्रवक्ता केशव बिगुलर के अनुसार बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार भण्डारे के प्रसाद निर्माण का दायित्व प्रबन्धक अशोक सहदेव के नेतृत्व में रोहित सैनी सुरेश डाबर, जयप्रकाश टेकचन्दानी, पार्षद राजेश गौड़ एवं अनूप सहदेव को तथा प्रसाद वितरण का दायित्व राकेश सहदेव के नेंतृत्व में रोहित सैनी, पवन चौहान, जय प्रकाश गुप्ता, राजा साहू, सुनील मौर्य को प्रसाद वितरण की व्यवस्था को सौंपा गया है।
मन्दिर सेवा समिति के प्रवक्ता के अनुसार माता के दरबार में मकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर खिचड़ी के प्रसाद का वितरण परम्परागत ढंग से वर्षो से चली आ रही है। जिसके अनुसार श्रद्धालुगण माता के जयकारे लगाते हुए, माता के दरबार में खिचड़ी के प्रसाद को हजारों की संख्या में ग्रहण करते रहे हैं। भण्डारे के प्रसाद ग्रहण करने वाले श्रद्धालुगण अपरान्ह से लेकर देर शाम तक प्रसाद ग्रहण करते रहते है। माता के दरबार में तमाम लोगों के अनुसार माता की कृपा अपरम्पार है यहां जो भी आता है। मां उसकी झोली खुशियों से भर देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *