जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक सम्पन्न।

 

आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह-2024(26 जनवरी 2024) की तैयारियों से सम्बन्धित बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रातः 8ः30 बजे ध्वजारोहण समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों एवं भवनों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रीयगान एवं राष्ट्रीय संकल्प का पाठ, सम्पन्न किया जायेगा और साथ ही साथ सभी कार्यालयों में विचार गोष्ठी काव्य पाठ तथा राष्ट्रीय एकता, शान्ति एवं सद्भावना से युक्त विचार सभाओं का आयोजन किया जायेगा। प्रातः 9ः00 बजे धवजारोहण के उपरान्त जनपद के शहीदों के परिजनों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया जायेगा। समस्त उप जिलाधिकारी अपनी अपनी तहसीलों में भी शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेगें। प्रातः 10ः00 बजे लोकतंत्र/गणतंत्र की मूल अवधारणाओं एवं राष्ट्रीय एकता, धर्म निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द पर प्रकाश डालने हेतु विचार गोष्ठी, निबन्ध लेखन एवं वाद-विवाद, कला पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन व उत्तर प्रदेश में जनपद पीलीभीत पर्यटन की सम्भावनाओं पर प्रकाश डाला जायेगा। प्रातः 10ः30 बजे ओपिन बालिकाओं/बालकों की 800 मीटर दौड़ एवं फुटबाल/बैडमिन्टन/टी.टी./10 क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला क्रीडा अधिकारी के नेतृत्व में किया जायेगा। प्रातः 11ः00 बजे जिला अस्पताल में फल वितरण, वृद्धाश्रम में व जिला कारागार में महिला एवं पुरूष बन्दियों को फल वितरण किया जायेगा। प्रातः 11ः30 बजे चित्रकला (पेटिंग) प्रतियोगिताओं का आयोजन वीरांगना अवंती बाई जिला पंचायत बालिका इण्टर कालेज में किया जायेगा जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जायेगा। जिलाधिकारी अधिशासी अधिकारी को साफ सफाई व्यवस्था व चौराहों पर प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर मजिस्टेªट, उप जिलाधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहित समाजसेवी, पत्रकार बन्धु सहित गणमान्य व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *