प्रदेश के जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह 11 व 12 जनवरी को रायबरेली, फतेहपुर एवं उन्नाव के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जलशक्ति मंत्री जी 11 जनवरी को 19.00 बजे जनपद रायबरेली के एनटीपीसी गेस्ट हाउस ऊंचाहार में सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग तथा नमामि गंगे एवं जल जीवन मिशन के अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
प्रस्तावित कार्यकम के अनुसार 12 जनवरी को 12.05 बजे विभागीय योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त फतेहपुर जायेंगे।15.10 बजे से 15.40 बजे तक पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस फतेहपुर में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग तथा नमामि गंगे एवं जल जीवन मिशन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।तदैव 16:10 बजे ग्राम कंसपुर गुगौली , विकास खण्ड मलवाँ जनपद फतेपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित होंगे। तदैव 17:10 बजे विभागीय योजनाओं स्थलीय निरीक्षण कर उन्नाव जायेंगे।