बलरामपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक बलरामपुर के युवा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार भारती एवं अन्य कई पदाधिकारियों के द्वारा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सामूहिक त्याग पत्र भैजा है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे गए त्याग पत्र में युवा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार भारती ने भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मण्डल अध्यक्ष (देवीपाटन) हृदयराम वर्मा एवं बलरामपुर सदर तहसील अध्यक्ष राजकुमार यादव पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया है कि एक कार्यक्रम के दौरान अपने साथियों एवं जान पहचान के मित्रों द्वारा जय भीम, जय भारत बोलकर मुझसे अभिवादन किए जाने और मेरे द्वारा जय भीम, जय भारत बोलकर जवाब दिए जाने पर देवीपाटन मण्डल अध्यक्ष हृदयराम वर्मा ने विरोध किया और भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर बारे में अपमानजनक बातें कर उनका अपमान किया। युवा जिलाध्यक्ष ने जब इसका विरोध किया तो मण्डल अध्यक्ष एवं तहसील अध्यक्ष ने जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए उनके साथ अभद्रता करते हुए मुझे मेरे पद से हटा देने की बात कही। राकेश कुमार भारती ने कहा कि अगर जय भीम बोलने से मण्डल अध्यक्ष को इतनी आपत्ति है तो वो कानून का सहारा लेना छोड़ दें। बाबा साहब के ऊपर टिप्पणी करने और जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करने से मैं काफी आहत हुआ हूॅं। और मै चाहता हूॅं कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के देवीपाटन मण्डल अध्यक्ष हृदयराम वर्मा एवं बलरामपुर सदर तहसील अध्यक्ष राजकुमार यादव के ऊपर एससी एसटी का मुक़दमा पंजीकृत होना चाहिए।
जानमोहम्मद संवाददाता आर्दश उजाला जिला बलरामपुर/जिला संवाददाता मोहम्मद अली शाह
उतरौला संवाददाता काजी सुहेल अहमद
गैड़ासबुजुगं संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह श्रीदत्तगंज बाजार
संवाददाता समीर