चोरी की योजना बना रहे 03 शातिर अभियुक्त तीन तमंचा व कारतूस, मोबाइल सब्बल हथौड़ी एवं मोटर साइकिल के गिरफ्तार

 

बाराबंकी। रामसनेही घाट दिनांक 09.01.2024 को पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इन्टेलीजेन्स के आधार पर चोरी की योजना बना रहे 03 अभियुक्तगण 1. बन्टी पुत्र स्व0 भाईलाल रावत निवासी टिकुरी कोइलावर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी 2. राजू पुत्र सुखललाल रावत निवासी बकौली मजरे रानी मऊ थाना पटरंगा जनपद अयोध्या 3. दिलीप कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी ओरीलाल पुरवा मजरे राखमऊ थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को लखनऊ-अयोध्या हाइवे ग्राम लालपुर राजपु थाना रामसनेही घाट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 03 अदद तमंचा मय 03 अदद जिन्दा कारतूस, एक अदद हथौड़ी, एक अदद सब्बल, 01 अदद मोबाइल व 440/- रूपये नगद एवं एक अदद मोटर साइकिल यूपी 41 एक्स 9740 बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना रामसनेही घाट पर मु0अ0सं0 14/2024 धारा 401 भादवि व मु0अ0सं0 15-17/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *