आज पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा महोदय द्वारा विभिन्न व्यक्तियों के गुम हुए 90 मोबाइल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 12,65,000/-रु0 (बारह लाख पैंसठ हजार) है, को मोबाइल स्वामियों को वापस लौटाया गया। महोदय द्वारा मोबाइल बरामद करने वाली सर्विलांस सेल टीम- 1. उप-निरीक्षक सुनील शर्मा (प्रभारी) 2. हेड कांस्टेबल मनोज सिंह महर 3. हेड कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह 4. कांस्टेबल विशाल चौधरी की प्रशंसा की गई।
जिला पीलीभीत से वेद प्रकाश की रिपोर्ट