संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह
गैडास-बुजुर्ग उतरौला आज अपने उतरौला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मण्डल बांकभावनी के ग्रामसभा मधुपुर में बूथ संख्या 112, 113 में बूथ सशक्तिकरण सत्यापन एवं नमो ऐप ,सरल ऐप को अपलोड करने का कार्य किया गया…!!
इस अवसर पर श्री सुधीर श्रीवास्तव जी, श्री राम सजीवन तिवारी जी, श्री अमरनाथ वर्मा जी, श्री हरिशंकर तिवारी जी, श्री राम बचन वर्मा जी एवं बूथ अध्यक्ष गण के साथ सम्मानित बंधु उपस्थित रहे।