आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
पीलीभीत रोटरी क्लब ने अपने पारिवारिक शरद ऋतु भ्रमण कार्यक्रम को स्थानीय पी टी आर चुका बीच तथा जंगल भ्रमण के साथ बीफुर्केशन गेस्ट हाउस में आयोजित किया। रोटरी क्लब पीलीभीत के मीडिया प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना ने बताया की प्रातः सभी सदस्य अपने परिवार के साथ सिल्वर लीफ होटल प्रांगण में एकत्रित हुए, और वहां से पीसीआर के क्षेत्र में स्थित रॉयल किंग्डम रिजॉर्ट में पहुंचे, वहां पर सूक्ष्म जलपान के उपरांत सभी सदस्य चूका बीच पर पहुंचे और वहां पर शरद ऋतु कार्यक्रम का आयोजन किया,, सभी सदस्यों ने अपने परिवारजन के साथ हल्का-फुल्का व्यायाम, क्रिकेट, वोटिंग का आनंद लिया ,,और हाउजी का गेम भी किया ।।वहीं पर तिल सकरी एवं मूंगफली का नाश्ता भी किया गया ,आनंद और मौज मस्ती के बाद सभी सदस्य बीफुर्केशन पहुंचे ।।वहां पर दोपहर भोज और विभिन्न तरह के पारिवारिक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए गए थे ,उल्लास और आनंद के साथ माननीय राज्य मंत्री श्री संजय सिंह गंगवार जी ने भी आज रोटरी क्लब के साथियों के साथ परिवार सहित आनंद बनाया और अपने संबोधन में कहा कि पीलीभीत रोटरी क्लब सामाजिक सेवा के साथ-साथ अपने परिवार को मैत्री भाव और सौहार्द पूर्ण वातावरण में जो कार्यक्रम आयोजित करता है वह निश्चित थी स्वागत योग्य है और समाज के लिए एक उदाहरण है,, आज के कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन अरविंद गुप्ता, सुमन गुप्ता ,डॉक्टर दीपक गंगवार, पूनम गंगवार, रोटेरियन कमल अग्रवाल कंचन अग्रवाल ने रोटरी में सभी का स्वागत किया और सभी ने शरद ऋतु का आनंद मनाया ।।आज के पारिवारिक कार्यक्रम में डॉक्टर एसके अग्रवाल ,डॉक्टर एसपीएस संधू, डॉक्टर परविंदर सिंह सैहमि,रचित अग्रवाल, सचिव अंशुल अग्रवाल, रवि देव शर्मा, डॉ मनोज गुप्ता ,विजय जायसवाल ,राकेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, डॉ राकेश गुप्ता, उमेश गुप्ता ,नरेश गुप्ता , शालिनी गुप्ता, पूनम गुप्ता, नेहा भसीन, कार्तिक भसीन ,आदि का विशेष सहयोग रहा ।।अंत में रोटरी अध्यक्ष एडवोकेट राहुल अग्रवाल ने माननीय मंत्री और अपने सभी साथियों का सपरिवार कार्यक्रम में पधारने हेतु हार्दिक धन्यवाद दिया।।