बलरामपुर के पंचायत भवन ज्योनार मे गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पूरक आहार किया गया वितरण

बलरामपुर के पंचायत भवन ज्योनार मे गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पूरक आहार किया गया वितरण

बलरामपुर-: जनपद के ग्राम सभा ज्योनार में गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पूरक आहार का वितरण किया । वही गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को सम्पूर्ण पूरक आहार का वितरण स्माइल फाउंडेशन व एमएसडी फार्मास्यूटिकल संस्था द्वारा किया गया । दोनों फाउंडेशन के तत्वाधान में 12 गांवों में यह पूरक आहार का वितरित किया गया है । यह पूरक पोषण कार्यक्रम एकीकृत बाल विकास सेवा योजना के तहत प्रदान की जाने वाली छह सेवाओं में से एक है, जिसे मुख्य रूप से अनुशासित आहार भत्ता (एफडीए) और औसत दैनिक सेवन (एडीआई) के बीच के अंतर को बाटने के लिए बनाया गया है। इसी कड़ी में स्माइल फाउंडेशन के द्वारा 12 गांवों मे सभी गर्भवती व धात्री महिलाओं को सम्पूर्ण पूरक आहार व लेक्टोनिक पाउडर वितरित किया गया है।
कार्यकम का आयोजन स्माइल फाउंडेशन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विनय कुमार यादव द्वारा किया गया । वही इस कार्यक्रम के दौरान स्माइल फाउंडेशन स्टाफ नर्स रचना मिश्र, कम्युनिटी मोबिलाइजर राम रूप यादव, निखिल कुमार, सानू ,ग्राम प्रधान व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर बीपीएम मिथलेश वर्मा, बीसीपीएम जयप्रकाश पांडेय, सभी उपकेंद एएनएम सीएचओ आशा व आगनवाड़ी आदि उपास्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *