जिला संवाददाता मोहम्मद अली शाह
बलरामपुर-उतरौला ,पीड़ित महिला ने उपजिलाधिकारी महोदय ,उतरौला को एक प्रार्थना पत्र देकर हो रहे अवैध निर्माण को रोके जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। यह मामला ग्राम किठूरा श्रीदत्तगंज का है।पीड़ित महिला नूरेन पत्नी अशफाक ने उपजिलाधिकारी महोदय ,उतरौला को एक प्रार्थना पत्र दिया है।प्रार्थना पत्र में पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि विपक्षीगण (1) मुस्ताक पुत्र रहमत उल्लाह (2) इरफान पुत्र मुस्ताक (3) अशफाक पुत्र मुस्ताक (4) जमुरत पत्नी मुस्ताक पीड़ित महिला नूरेन के हिस्से की जमीन को विपक्षीगण उपरोक्त नाम जमीन को हड़प लेना चाहते हैं।वह पीड़ित महिला की जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण कर करवा कर जबरन अवैध तरीके से मकान का निर्माण कर लेना चाहते हैं।जब पीड़ित महिला ने इसका विरोध किया तो विपक्षीगण महिला को भद्दी-भद्दी गली गलौज देते हुए पीड़ित महिला को जान से मार देने की धमकी दिया। पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी महोदय, उतरौला को एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय पाने की गुहार लगाई है।और मानवाधिकार देवीपाटन मंडल अध्यक्ष सलीम शाह व जिला मीडिया प्रभारी एसo केo,जिला संगठन मंत्री सुमन प्रसाद से भी अपनी आपबीती बताई है। मानवाधिकार देवीपाटन मंडल के टीम द्वारा यह आश्वासन पीड़ित महिला को दिया गया है कि अधिकारी महोदय ,से मिलकर आपको न्याय दिलाया जाएगा।