रात्रि करीब 11:00 बजे दुकान में अचानक आग की लपेटे आ गयी जबकि इसके पूर्व दुकान स्वामी ग्राम भेदुआ ब्राह्ममान निवासी शारदा यादव पुत्र श्री राम अपनी दुकान को रोज की तरह करीब 9:00 बजे के समीप बंद करके दुकान के पीछे मकान में चला गया कि अचानक रात्रि 11:00 बजे आग की लिपटे दुकान से बढ़ने लगी और वह भाग कर आया तो देखा दोनों दुकान अंदर से पूरी तरह जल रही है तत्काल फायर स्टेशन को फोन करके सूचना दी गई तथा कोतवाली पुलिस सूचना पाते ही मौके पर पहुंची आग पर पूरी तरह काबू पाया गया लेकिन तब तक दोनों दुकानों का लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया जबकि दुकान के अंदर बिजली भी नहीं थी परचून की दुकान एवं ट्रेलर व एक सब्जी के विक्रेता शत्रुहन यादव की सब्जी रखी गई थी इस तरह से करीब लाखों रुपए का नुकसान जलकर खाक हो गया मौके पर हल्का लेखपाल अंबुज मिश्रा द्वारा जांच की गई है उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य में सरकार द्वारा कुछ सहयोग दिलाया जाएगा।