शनिवार को गांधी स्टेडियम में मैच आयोजित हुआ । जिसमें पहला मैच मॉडर्न क्लब का मिलेनियम क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया। जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आलोक शर्मा एवं जिला की क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ओलंपिक संघ अध्यक्ष अनिल महेंद्र के द्वारा किया। शनिवार को आयोजित गांधी स्टेडियम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कम डॉक्टर आलोक कुमार शर्मा ने कहा खेल जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं इससे खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ-साथ अनुशासन की सीख मिलती है। पहला मैच मिलेनियम क्रिकेट अकैडमी और मॉडर्न क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया ।जिसमें पहले मेलेनियम क्रिकेट अकैडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 82 रन का स्कोर किया जबाब में उतरी मॉर्डन क्रिकेट क्लब निर्धारित 12 ओवर में 60 रन ही बना पाई और मिलेनियम की टीम ने 22 रन से मैच जीत लिया मेलेनियम की ओर से कुलश्रेष्ठ ने 23 रन ब विपिन यादव ने 21 रन बनाए मॉडर्न क्रिकेट क्लब की ओर से कपिल ने 16 रन किए
दूसरा मैच गांधी स्टेडियम के साथ वी जे एस रॉयल के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टेडियम की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 70 रन बनाए जिसमे सर्वाधिक शुभम ने 29 रन किए जवाब में उतरी वी जे एस रॉयल भ निर्धारित 8 ओवर में 64 रन ही बना सकी जिसमे सर्वाधिक कपिल ने 33 रन किए और मैच को गांधी स्टेडियम ने 6 रन से मैच जीत लिया
तीसरा मैच खेल एल एच एस एफ क्रिकेट क्लब के साथ बेनहर स्टाफ के बीच खेला गया जिसमें पहले बैनर स्टार ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 71 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक 24 रन गुरसेवक ने किए जवाब में उतरी एल एच एस एफ क्रिकेट क्लब के ओपन बल्लेबाजी दीपू ने 29 बॉल में 52 रन बना कर मैच को एक तरफा कर दिया 8.2 ओवर में मैच जीत लिया
मैच के निर्णायक हरीश दुलवानी अनुभव सुरेंद्र सिंह बोरा धर्मादित्य रहे। प्रतियोगिता का संचालन जगदीश सक्सेना ने किया । इस मौके पर पर दयावती प्रगति सिंह आदि प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे ।
आदर्श उजाला से वेद प्रकाश की रिपोर्ट पीलीभीत से