आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जिला रायफल क्लब पीलीभीत द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी प्रतिभाग किया। शूटिंग प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने .32 बोर से निशाना लगाकर शानदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही साथ आयोजित प्रतियोगिता में खुली स्पर्धा, सीनियर सिटीजन, स्टेट और नेशनल खिलाडी वर्ग, महिलायें/बालक बालिकायें द्वारा प्रतिभाग किया। शूटिंग प्रतियोगिता में 41 लोगों द्वारा प्रतिभाग कर निशाना लगाया। जिससे कि नई पीढ़ी के युवा वर्ग के लोग उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें। उक्त प्रतियोगिता में श्री जहाॅगीर अहमद, आदेश कुमार दीक्षित, रियाज अहमद, शिवानी, सोलंकी अग्रवाल पंकज कटियार, विमल कुमार आदि के द्वारा निशाना लगाकर शानदार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर मजिस्टेªट, उप जिलाधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारीगण व रायफल क्लब के सदस्यगण उपस्थित रहे।