सरदार वल्लभभाई पटेल बालिका इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ 

 

संवादाता मोहम्मद इसराईल शाह

गैडास-बुजुर्ग,सरदार वल्लभभाई पटेल बालिका इंटर कॉलेज श्रीदत्तगंज में युवा कल्माण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण लीग खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता राघव राम वर्मा ने फीता काट कर किया। एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी एवं वॉलीबॉल के खेल में प्रतिभागियों ने अपना जौहर दिखाया। सब जूनियर सौ मीटर बालक दौड़ में असगर अली प्रथम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालिका वर्ग में दिव्या वर्मा प्रथम, जूनियर बालक वर्ग में विवेक तिवारी प्रथम, बालिका वर्ग में अंशु देवी प्रथम, सीनियर बालक वर्ग में मनीष यादव प्रथम, बालिका वर्ग में पारुल पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में गुलाम अली प्रथम, बालिका वर्ग में अंशु देवी प्रथम, सीनियर बालक वर्ग में मनीष यादव, प्रथम बालिका वर्ग में हसीबुननिशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में अंकित वर्मा प्रथम, सीनियर बालक वर्ग में अमृतललाल वर्मा प्रथम, बालिका वर्ग में अंशु देवी प्रथम रहे। लंबी कूद बालक वर्ग जूनियर में साबिर खान प्रथम, बालिका वर्ग में मोनी प्रथम व सीनियर वर्ग में अजमतुल्लाह प्रथम, बालिका वर्ग में हसीबुननिशा प्रथम रहे।
वॉलीबॉल सीनियर में बालिका इंटर कॉलेज डारीचौरा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम को विधायक प्रतिनिधि चंदन मिश्रा द्वारा एक हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया।
कबड्डी जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में सरदार वल्लभभाई पटेल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी स्वाति सिंह ने किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी तुलसीपुर शक्ति मिश्रा, संजय कुमार यादव, रश्मि सिंह, अशोक कुमार तिवारी, श्याम जी कश्यप एवं पीआरडी जवानों का सराहनीय सहयोग रहा।
विजेता खिलाड़ियों को वरिष्ठ भाजपा नेता राघव राम वर्मा, एवं विधायक प्रतिनिधि चंदन मिश्रा ने मेडल, प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विकासखंड की छिपी प्रतिभाएं आगे निकलते हैं। इस दौरान प्रधानाचार्य रीता चौधरी ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी स्वाति सिंह ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *