सादुल्लाह नगर( बलरामपुर) सरयू नहर खंड दो परियोजना की इटवा – रजवाहा के सोनौली माइनर पर जे सी बी/पोकलैंड मशीन से कार्य कराया जा रहा है

ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत किया है ।
विकास क्षेत्र रेहरा बाजार के इटवा -रजवाहा के सोनौली माइनर पर हेड से टेल तक जे सी बी /पोकलैंड मशीन से कार्य कराया जा रहा हैं । अवर अभियंता व कार्य दाई संस्था के मिलीभगत से मानक के खिलाफ कार्य कराकर सरकारी धन की क्षति के साथ नहर कटने से पानी आने से किसानों के फसल में पानी भरने का भय बना हुआ हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि परसिया पतकपुर व सादुल्लाहनगर से अलाऊद्दीन पुर व कमलापुर में सोनौली माइनर पर टेंडर बाहर से मिट्टी( क्रेज की मिट्टी ) होने के बाद भी कार्य दाई संस्था द्वारा अगल बगल व माइनर के अंदर की मिट्टी निकालकर मिट्टी की पटाई कराई जा रही है जिससे सरकार की मंशा को चूना लगाया जा रहा वही पानी आने नहर कटने का भय बना हुआ है । पूर्व में माइनर मानक खिलाफ बनाया गया हैं जिससें किसानों की हजारों एकड़ फसल धान ,गेहूं व गन्ना खराब हो चुके है । लोगों का कहना है कि नहर पुनः रिपेयरिंग होने से आश जगी थी लेकिन कार्य पुराने ढर्रे से होने के किसान दु:खी है ।
राधेश्याम श्रीवास्तव ,रमेश कुमार, संतोष मिश्रा, नंदकिशोर ,गंगाराम यादव ,मनसालाल, रोहित, घिराऊ ,संतराम ,राजेश ,रंजनीश ,कलीम ,आरजू ,मो हसन , राहुल ,प्रमोद कुमार व प्रीतम तिवारी ने बाहर से मिट्टी लाकर मानक के अनुसार सोनौली माइनर पर कार्य कराने की मांग की है ।
अधिशासी अभियंता खण्ड दो गोण्डा राधा मोहन ने बताया कि जांच किया जायेगा अगर जे सी बी मशीन से कार्य करते पाए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *