दुष्कर्म का आरोपी रविशेर सिंह को गिरफ्तार कर भेजा जेल
=====================================
पीलीभीत
* आंगनवाड़ी केंद्र में नौकरी लगवाने का झांसा देकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर जबरदस्ती बलात्कार करने के आरोप में जनपद के थाना अमरिया पुलिस ने तमाम प्रयासों के बाद आखिरकार अभियुक्त रविशेर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दियाl
* मिले समाचार के अनुसार उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के थाना कोतवाली किच्छा के ग्राम वीरूनगला की रहने वाली पीड़िता को बरेली के थाना कोतवाली बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम कनेटी फार्म निवासी रविशेर सिंह पुत्र मानसिंह अपनी कार से 10 जनवरी को आंगनवाड़ी केंद्र में नौकरी लगवाने के लिए अमरिया लेकर आया था पूरा दिन घुमाने के बाद वापसी के समय लगभग शाम 6:00 बजे ग्राम बगनेरा बगनेरी के पास सड़क किनारे आरोपी रविशेरसिंह पीड़िता को धमकाते हुए ले गया l
* तभी आरोपी ने पीड़िता के मुंह में कपड़ा ठूंस कर जबरदस्ती बलात्कार किया आरोपी के सामने पीड़िता काफी रोई तड़पती रही परंतु आरोपी हैवानियत से नहीं माना l
* आरोपी ने पीड़िता की नग्न अवस्था में वीडियो भी अपने मोबाइल में बना ली और धमकी भरे अंदाज में कहा कि यदि तू ने पुलिस में शिकायत करी तो यह वीडियो वायरल कर दूंगा और तेरे चेहरे पर तेजाब डालकर तुझे कहीं का नहीं छोडूंगा पीड़िता द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोपी लंबे अरसे से फरार चल रहा थाl
* इतना ही नहीं आरोपी ने पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपना बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम कनेटी फार्म से घर मकान व पैतृक संपत्ति बेच कर भाग गया था पुलिस ने मुखबिर की सूचना बात तमाम प्रयासों के बाद आखिरकार आरोपी रविशेर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया l
* माननीय न्यायालय ने आरोपी रविशेर सिंह को जेल भेज दिया पीड़िता ने बताया कि आरोपी रवि शेर सिंह अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है आरोपी के विरुद्ध जनपद पीलीभीत बरेली एवं रामपुर के कई थानों में अपराधिक मुकदमे भी पंजीकृत हैं
*मोहम्मद तौसीर*
*तहसील प्रभारी*
*आदर्श उजाला लाइव न्यूज़*
*पीलीभीत से*