पीलीभीत पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहारों को प्रेम व सौहार्द से मनाने व शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना कोतवाली में पीस कमेटी की गई बैठक ।
आगामी पर्व नवरात्रि, रामनवमी, नवरोज, रमजान के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना कोतवाली में पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र के धर्मगुरूओं एवं संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी। मीटिंग में सभी धर्मगुरुओं एवं संभ्रान्त नागरिकों से आगामी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने व शासन द्वारा निर्गत आदेशों व निर्देशों के मानकों का अनुपालन करने तथा कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस-प्रशासन की मदद करने की अपील की गयी। साथ ही किसी प्रकार की अफवाह एवं भ्रामक खबरों पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को देने की अपील की गयी। इस दौरान उन्हें विश्वास दिलाया गया कि जनपदीय पुलिस-प्रशासन शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतः कटिबद्ध है। सभी को अवगत कराया गया कि कोई भी नई परम्परा डालने की अनुमति किसी को नहीं दी जायेगी। शोभायात्रा के दौरान झण्डी की ऊँचाई मानकों के अनुरुप हो व पूर्व निर्धारित रूट पर ही शोभायात्रा निकाली जाये, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व सुनगढ़ी को क्षेत्र में लगातार ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे द्वारा अवांछनीय तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिये।