विराट रोटरी शरद मेला अब रोज अपनी नित ऊंचाइयों पर, जनता का मिल रहा भरपूर सहयोग,,,,

आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
रोटरी क्लब पीलीभीत द्वारा आयोजित पांच दिवस विराट रोटरी शरद मेला दूसरे दिन में प्रवेश कर गया ।।आज मेले का शुभारंभ व उद्घाटन जिला आयकर अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह जी ने किया. अपने संबोधन में आपने मेले को अभूतपुर्व बताया ,आपने कहा इस तरह के मेले से छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में एक नया उत्साह का संचार होता है, आपने रोटरी क्लब को मेले के लिए शुभकामनाएं दी,, रोटरी क्लब पीलीभीत मीडिया प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना ने बताया कि आज मेले में गिफ्ट पैकिंग प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रथम स्थान राखी अग्रवाल ने ,द्वितीय स्थान मोहम्मद कैफ ने प्राप्त किया ।।मेले के जज रूमा अग्रवाल एवं अंजलि अग्रवाल थे।। कार्यक्रम के संयोजक अतुल अग्रवाल .निशा. अनिल अग्रवाल. पूनम. कुलदीप आनंद. रेखा. डॉ अमित सचान एवं शिल्पी थे!! दूसरी प्रतियोगिता सलाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, इसके संयोजक देवेश बंसल ,मोनिका ,प्रदीप अग्रवाल, माया , प्रणव शास्त्री, परिणीता, दिनेश अग्रवाल ,शशि थे ।।सलाद प्रतियोगिता के जज गरिमा बंसल एवं सुरभि अग्रवाल थी,।।आज मंच पर ग्रुप डांस कार्यक्रम बहुत धूमधाम से संपन्न हुआ, डांस कंपटीशन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉक्टर नेहा अग्रवाल ,निधि अग्रवाल थी,इसमें जूनियर ग्रुप में ज्ञान इंटरनेशनल फर्स्ट , बैनहर स्कूल सेकंड, लिटिल एंजेल स्कूल ने थर्ड पुरस्कार प्राप्त किया।। ग्रुप डांस प्रतियोगिता को जेएमबी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ने सहयोग देकर रोटरी का मान बढ़ाया ।।आज की रंगोली प्रतियोगिता का थीम था “भारत के विभिन्न व्यंजन” इसमें निर्णायक मंडल में शिवानी अग्रवाल ,अंजू सक्सेना थी!! रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम जेएमबी कॉलेज तथा द्वितीय एस एस नर्सिंग कॉलेज रहें।।आज के मेला मे विशेष अतिथि के रूप में हिम्मत सिंह जी जीएसटी डिप्टी कमिश्नर तथा भी नारायण जी असिस्टेंट जीएसटी कमिश्नर एवं नरेश मीणा इंस्पेक्टर आयकर विभाग ने मेले की भूरि भूरि प्रशंसा की ।।रोटरी मेले में आज पूरनपुर से नगर पालिका अध्यक्ष श्री शैलेंद्र गुप्ता जी का भी आगमन हुआ उनके साथ रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ दिनेश गुप्ता तथा समाजसेबी खंडेलवाल जी भी उपस्थित रहे, पूरनपुर के आए नगर पालिका अध्यक्ष जी ने का मेला अध्यक्ष डॉ मनोज गुप्ता ने स्वागत किया और रोटरी मंच पर सभी रोटेरियन सदस्यों ने रोटरी क्लब पूरनपुर के साथियों को सम्मानित किया।। रोटरी क्लब अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने सभी जनता जनार्दन से अंतरिक्ष की यात्रा करने के लिए पेरीटोरियम शो में आने का निवेदन किया आपने बताया की 70% तक टिकट रेट मे छात्र-छात्राओं के लिए आज से रियायत की जा रही है जिससे सभी बच्चे अंतरिक्ष की सैर कर सके।। रोटरी क्लब सचिव अंशुल अग्रवाल जी ने बताया कि आज 24 दिसंबर को मंच पर पीलीभीत सिंगिंग आइडल कार्यक्रम का आयोजन होगा और फैशन शो प्रतियोगिता भी की जाएगी । मेला अध्यक्ष डॉक्टर मनोज गुप्ता व डॉक्टर सौरभ अग्रवाल ने बताया कि रोटरी हाउस पर आज बेबी हेल्थ शो का आयोजन ,क्ले मोल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।। मेला के संरक्षक परविंदर सिंह सहमी ने बताया आज मैजिक शो का आयोजन भी किया जाएगा,, आपने सभी अतिथियों को मेला आगमन पर हार्दिक धन्यवाद दिया।। आज मेले में पधारी विभिन्न जनता की सलाह भी ली गई और उनका मेले के बारे में विचार भी प्राप्त किए गए।। मेले में आई उज्जवला वर्मा ने कहा “पीलीभीत में किसी मेले में आज तक इतने झूले नहीं लगे “तुषार शर्मा ने कहा “मेले की सजावट बहुत अच्छी है” इसी में आसना खान ने अपने विचारों में कहा” यह मेरा विश्व का एक मेला लगता है यहां की दुकान काफी अच्छी हैं यह पीलीभीत का एक सबसे बड़ा मेला “है मनीष सक्सेना ने कहा दुकान बहुत अच्छी हैं मेरा मन भावन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *