जिला संवाददाता मोहम्मद अली शाह
बलरामपुर-उतरौला,अज्ञात बदमाश नकाबपोश बाइक सवार गैस गोदाम प्रभारी वह चौकीदार पर फायरिंग कर तीन लाख रुपये से भरा बैग छीन ले गए । शोर सुनकर ग्रामीणों ने पीछा किया तो वह गोंडा की तरफ भाग निकले। घटना शुक्रवार देर शाम स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत से सेखुइया स्थित बालाजी इंडियन गैस सर्विस सेंटर पर हुई है। बदमाशों की खोजबीन के लिए कर चार पुलिस टीम लगाई गई हैं ।एसपी ने मौके का मुआइना कर शीघ्र घटना के अनावरण का निर्देश मतहतो को दिया है । कोतवाली नगर के सिविल लाइन निवासी स्कंद प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सेखुइया उतरौला में बालाजी इंडियन गैस सर्विस के नाम से उनकी एजेंसी है और ऐजेंसी आबादी से हटकर बनी है । जिसकी देखरेख भगवतीगंज निवासी गोविंद शर्मा करते हैं ऋषभ शर्मा गोदाम प्रभारी के साथ-साथ कैश काउंटर भी संभालते हैं ।सेखुइया निवासी शिव शंकर चौकीदार काम करते हैं। एजेंसी कर्मी प्रतिदिन कैश बलरामपुर ले जाते थे ।जांच के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है ।लूट की खबर जंगल के आग की तरह फैल गई मौके पर एसपी केशव कुमार, क्षेत्राधिकार ज्योति श्री ,प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ,दलबल के साथ पहुंच गए ।सेखुइया के लोगों ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनी है । करंट लोकेशन के आधार पर बदमाशों की खोज तुरंत शुरू कर दी गई है ।