विराट रोटरी शरद मेला प्रथम दिन ,,बेसिक शिक्षा परिषद स्कूलों ने रंगोली में प्राप्त किया प्रथम स्थान,,

 

आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
रोटरी क्लब द्वारा आयोजित विराट रोटरी शरद मेला का प्रथम दिन ग्रामो से आए बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों ने प्रतियोगिताओं में अभूतपर्व प्रदर्शन किया ,,रोटरी मेला मीडिया प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना ने बताया कि आज मंच पर एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें जूनियर ग्रुप में प्रथम आरोही, द्वितीय हेमंत, तृतीय एकता ने बाजी मारी ।।सीनियर ग्रुप में प्रथम शुभ जौहरी ,द्वितीय मयंक, तृतीय श्रेया, ने स्थान प्राप्त किया।। प्रतियोगिता के संयोजक कार्तिक भसीन ,नेहा ,अंकुर जैस्वाल ,अदिति ,संदीप पुरी, दीपाली पूरी ,कमल अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, शीतल अग्रवाल रही ,इस प्रतियोगिता के जज के रूप में कनेहा अरोड़ा व शैलजा बाजपेई तथा छवि श्रोता , रूमा अग्रवाल थी ।। इस कार्यक्रम को ज्ञान इंटरनेशनल के एमडी श्री मनु छावड़ा जी के सौजन्य से करवाया गया इसके अतिरिक्त रोटरी हाउस पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर ग्रुप में अंबिका प्रथम, मानवी द्वितीय ,और पायल तृतीय रही ,,सीनियर ग्रुप में ज्योति प्रथम, पिंकी द्वितीय, कंगना वर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया,, मेहंदी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में वरिष्ठ समाजसेवी मधु कुमार और मिस अनन्या अग्रवाल थी, मेहंदी प्रतियोगिता के संयोजक अशोक अग्रवाल ,सुमन अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, रितु अग्रवाल, संजय अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, कपिल अग्रवाल ,ज्योति अग्रवाल, थे। आज रो टरी मेले का मुख्य आकर्षण रंगोली प्रतियोगिता रही जिसमें ग्राम समाज से आए बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए पर्यावरण विषय पर सुंदर-सुंदर रंगोलिया का चित्रण किया, इसमें प्रथम प्राइमरी स्कूल गणेशपुर गोटिया तथा द्वितीय प्राइमरी स्कूल पिपरिया एग्रो रहा,, सभी अतिथियों ने इन दोनों स्कूल के बच्चों को अत्यधिक सराहा और इनकी सुंदर रंगोली की जनता ने भूरि भूरि प्रशंसा की ।।आज मेले पेनेटोरियम में अतियधिक भीड़ रही ,, रो.रवि देव शर्मा एवं रोटेरियन विजय जायसवाल के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का संयोजन किया जा रहा था ,,बहुत ही सफल तरीके सेआज१३ शो किए गए जिसमें विशेष कर बच्चों की भरमार रही और एक बहुत ही सफल ज्ञानवर्धक कार्यक्रम बच्चों को रोटरी क्लब की तरफ से दिखाया गया!! मेला में राजस्थान से आए दो ऊटो का आकर्षण भी विशेष रहा, सभी लोगों ने अपने-अपने बच्चों को ऊंट की सवारी कराईऔर लुफ्त लिया।। कल रोटरी मेले में ग्रुप डांस प्रतियोगिता, गिफ्ट पैकिंग प्रतियोगिता ,सलाद प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।।आज के कार्यक्रमों में रोटरी अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल, सीलिंग नेल आर्ट, इनिशियल ग्लोबल स्कूल को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया,, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम हो सके।। मेला अध्यक्ष डॉ मनोज गुप्ता ने बताया की कल मंच पर विशेष कार्यक्रम रशियन फायर डांस का आयोजन भी होगा,, आज रोटरी हाउस पर सरदार सिंह चावला ,सचिन अंशुल अग्रवाल तथा मेला उपाअध्यक्ष डॉक्टर सौरभ अग्रवाल जी का विशेष सहयोग रहा ।।प्रतिदिन निकलने वाले मेला टिकट पर अंत में पुरस्कार मेला संरक्षक डॉ परविंदर सिंह सहमी ने घोषित किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *