चैत्र नवरात्र के शुभारंभ पर गांधी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ,आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पीआर ,स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
चैत्र नवरात्र के शुभारंभ पर गांधी स्टेडियम में जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार व जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ,आजादी का अमृत महोत्सव जी 20 बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के उपलक्ष में बालिकाओं की खेलों में सामूहिक भागीदारी के प्रोत्साहन हेतु जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागीगणों को *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कैप व बैच* व शील्ड का वितरण करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए बालिकाओं को सशक्त बनने हेतु संदेश दिया गया।
उन्होंने कहा गया कि खेल से हमें टीम वर्क करते हुए एक साथ एकजुट रहने की शिक्षा प्रदान करता है। कबड्डी प्रतियोगिता का प्रदर्शन मैच शक्ति वर्सेस गंगा शक्ति के मध्य हुआ जिसमें शक्ति टीम 10-9 से विजेता रही अगला मैच मातृशक्ति वर्सेस दुर्गा शक्ति के मध्य रहा जिसमें मातृशक्ति 14-9 से विजेता रही अगला क्वार्टर फाइनल शक्ति वर्सेस महारानी लक्ष्मीबाई टीम के मध्य हुआ जिसमें शक्ति टीम 21- 15 से विजेता रही फाइनल मैच शक्ति वर्सेस मातृशक्ति टीम के मध्य हुआ जिसमें शक्ति टीम 21-14 से विजय रही विजेता टीम को जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार कबड्डी के अध्यक्ष डॉ दिनेश तिवारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।