पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा भारत-नेपाल सीमा का निरीक्षण कर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात जवानों को दिए आवश्यक निर्देश
बलरामपुर-: जनपद के भारत नेपाल सीमा अंतर्गतआज पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के साथ थाना को0 जरवा क्षेत्र अन्तर्गत भारत-नेपाल सीमा ( कोयलाबास बॉर्डर) पर लगे बैरियर आदि का निरीक्षण किया। तथा निरीक्षण के दौरान सीमा सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एसएसबी जवानों एवं पुलिसकर्मियों से संवाद कर आगामी पर्व के दृष्टिगत बार्डर की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने व ग्राम प्रधान, चौकीदारों, ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि,व्यक्ति या वस्तु मिलने की सूचना होने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही उच्चाधिकारियों को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर नम्रिता श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।