क्रांतिकारी विचार मंच द्वारा सम्मान समारोह एवं बौद्धिक गोष्ठी का किया गया आयोजन
बलरामपुर-: जनपद में क्रांतिकारी विचार मंच द्वारा भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर श्री अवध पैलेस सभागार टेढ़ी बाजार में भारत माता व भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक संध्या, सम्मान समारोह एवं बौद्धिक संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता राम शंकर द्विवेदी ने किया तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम एल के महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डॉ आर बी श्रीवास्तव विशिष्ठ अतिथि प्राचार्य एम एल के महाविद्यालय प्रोफेसर जे पी पाण्डेय रहे।
क्रांतिकारी विचार मंच द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ठ योगदान प्रदान करने पर बाबा राम बक्श वाल्मीकि, अविनाश मिश्र, रिंकी तिवारी एवं सुनील कसेरा का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में कवि समीर सिंह ने अपना काव्य पाठ प्रस्तुति किया तथा साध्वी द्विवेदी व अर्चना पाण्डेय ने भजन एवं गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर क्रांतिकारी विचार मंच के अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, संयोजक इन्दु भूषण जायसवाल, संरक्षक हरिवंश सिंह, उपाध्यक्ष कमलेश त्रिपाठी, महामंत्री डॉ तुलसीश दुबे, कोषाध्यक्ष अम्बरीष शुक्ल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ ए के सिंह, डॉ एम पी तिवारी, संजय शर्मा, डॉ देवेन्द्र चौहान , कृपा नाथ दुबे, सभासद विनोद गिरी, रवि मिश्रा, संजय शुक्ला, संतोष गुप्ता, स्वामी नाथ चौधरी, आशीष शुक्ला, निशांत चौहान, अक्षय शुक्ला, जितेन्द्र त्रिपाठी, रमेश पाण्डेय, गौरीश दुबे, आलोक रंजन पाण्डेय, संदीप उपाध्याय, अंशुमान सिंह आर्य , श्रिया, सियांशी, रामांश, निकिता, रेनू गौतम, वंदना पाण्डेय , राजेश सैनी, राजकुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।