हजरत मोहम्मद साहब की बेटी जनाब फात्मा ज़हरा की शहादत की मौके पर मोहल्ला पटेल नगर स्थित इमामबाड़ा स्व तौकीर हुसैन में एक मजलिस हुई

गैड़ास बुजुर्ग संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह

जिसकी खिताबत मौलाना सिब्ते हैदर ने की ।मजलिस के बाद विगत वर्षो की तरह एक जुलूस बरामद हुआ जो की मोहल्ला सुभाष नगर से हो कर कस्बा चौकी के सामने से गुजर कर मुख्य मार्गो से हो कर गांधी पार्क के सामने हलवाई की गली से मुड़कर इमामबाड़ा मीर नाजिम हुसैन में संपन्न हुआ ।जुलूस में अंजुमन कमरे बनी हाशिम के नौहा ख्वानो मास्टर शारिब, मुसाय्यब, इफ्फू जाफरी, अनीस उतरौलवी ने नोहा पढ़ा।लोगो ने काला लिबास पहन कर गमगीन माहौल में या जहरा की सदाये बुलंद करते हुए जुलूस इमामबाड़ा मीर नाजिम में पहुंचा जहां पर मौलाना अली अब्बास जैनबी ने मजलिस की खिताबत करते हुए शहजादी जहरा की जीवन पर प्रकाश डाला।
जुलूस में इमामिया ट्रस्ट के अध्यक्ष ऐमन रिजवी, डॉ नेहाल, अनीसुल हसन रिजवी, एडवोकेट दानिश फरमान रिजवी, अन्नू प्रधान, अली अब्बास रिजवी, अम्मार रिजवी, अली जाफरी सहित तमाम लोग मौजद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *