नगर के मुख्य मार्ग से राजा बाजार होते हुए मदीना मस्जिद तक सीसी सड़क का निर्माण करीब दो माह पूर्व किया गया था। मानक की अनदेखी कर घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने के कारण यह सड़क दो महीने में ही उखड़ने लगी है। राजा बाजार से मसूदीया पार्क मोड़, राज महल, मदीना मस्जिद के सामने न कई स्थानों पर सीसी सड़क की ऊपरी परत उखड़ चुकी है। इकबाल सिद्दीकी कहते हैं कि यह नगर की सबसे खराब सड़क थी। पिछले 15 वर्षों से इस सड़क की मरम्मत तक नहीं हुई थी। 15 वर्ष बाद यह सड़क बनी भी तो 2 महीने में ही उखड़ने लगी है। जब इस सड़क का निर्माण शुरू हुआ था तभी लोगों ने घटिया व मानक की अनदेखी का स्वर मुखर किया था। वार्ड वासियों द्वारा यह कहा जा रहा था कि यह सड़क चार पांच महीने से अधिक नहीं चल पायेगी। सड़क बनते समय लोगों ने शिकायत भी की थी ।मगर कोई सुनवाई नहीं हुआ था। उतरौला नगर की यह नवनिर्मित सीसी सड़क मानक व गुणवत्ता को लेकर इस वक्त सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल हो रहा है।
वार्ड वासियों ने इस संपूर्ण निर्माण की जांच की मांग की है। अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर/काजी
सुहेल अहमद संवाददाता आर्दश उजाला तहसील उतरौला