जिला बाराबंकी से बड़ी खबर आपको बता दें थाना सफदरगंज तहसील सिरौली गौसपुर के अंतर्गत लगातार प्रतिबंधित पेड़ों पर आरा चल रहा है यह मामला सैदनपुर के पास खानपुर का है जहां जर्नल नाम के व्यक्ति की बाग है देखरेख वशी करते हैं उसी बाग में आम पेड़ का कटान हुआ है ठेकेदार का नाम जमील पुत्र कलीम निवासी सैदनपुर के द्वारा काटा गया है पेड़।
प्रतिबंधित पेड़ों पर लगातार कटान चालू रहता है खुलेआम बाजार में ट्रालियों पर प्रतिबंध पेड़ों की लड़कियां लादकर ढुवाई की जाती रहती है।