दबगं ने महिला से की अश्लील हरकत
व जान से मारने की दी धमकी ,महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगायी है न्याय की गुहार l
उतरौला जिला बलरामपुर ग्राम रमवापुर बगनहा भवन डीह
थाना उतरौला जिला बलरामपुर के मूल निवासी बिटटी है ,विपक्षी राजू पांडे, राम विश्वास पांडे पुत्र नन्नू पांडे निवासी पांडेपुर त्रिलोकपुर थाना श्रीदत्तगंज जिला बलरामपुर का मूल निवासी है ,प्रार्थीनी ने बताया दिनांक 16 /3/ 2023
लगभग 5:15 बजकर 15 मिनट पर गाली गलौज दिया उसके बाद 112 पर फोन करके पुलिस को बुलाया पुलिस के सामने सामने छेड़खानी करने लगा , प्रार्थीनी का हाथ पकड़ने लगे व कपड़ा चीरने लगा और भद्दी भद्दी गालियां देने लगा विपक्षी ने
अपशब्द प्रयोग किये , और आरोप लगाया कि यह मेरी रखैल है ,लोगों के सामने बदनाम करने लगा विपक्षी ने
बोला कि इसकी शिकायत कहीं पर किया
तो तुम्हारे पति को झूठे मुकदमे में फंसा दूंगा. बिटटी ने बताया कि मेरे पति के घुटने में दर्द रहता है उसकी वजह से वह ज्यादा चल ही नहीं सकते है, विपक्षी राजू पांडे दबंग किस्म का व्यक्ति है उसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है वह शराब का ठेका चला रहा है और लकड़ी का ठेकेदार भी है ,विपक्षी धन व बल से मज़बूत है. बिट्टी ने आज जनपद जिला बलरामपुर में पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगा रही है l