ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार तपजप संगठन के जिला अध्यक्ष कमाल अहमद ने जिलाधिकारी बाराबंकी को दिया ज्ञापन

 

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार, तपजप संगठन के राष्ट्रीय संयोजक श्री मदन लाल आजाद जी के निर्देशानुसार 7 दिसंबर 2023 को जिला अध्यक्ष कमाल अहमद ने जिला अधिकारी बाराबंकी को दिया गया ज्ञापन और बताया कि बाराबंकी जिले में सैकड़ो कंपनियों ने लाखों भोले भले किसान मजदूर की मेहनत की कमाई को हड़प लिया है कंपनियों पर अंकुश लगाने के लिए भारत सरकार ने पैसा वापस दिलाने के लिए कानून बनाया है
बड्स एक्ट 2019 के तहत नियुक्त सक्षम अधिकारी बाराबंकी द्वारा अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 का पालन नहीं कर रहे हैं
भारत सरकार एवं संसद द्वारा बनाये गए कानून के तहत सक्षम अधिकारी/सहायक सक्षम अधिकारियों ने 2023 में लाखों आवेदन किए गए हैं लगभग 180 कार्य दिवस हो जाने के पश्चात भी अभी तक किसी का भुगतान नहीं हुआ है चंद दिन ही आवेदन प्राप्त किए गए आवेदन लेना बंद कर दिया गया है दोबारा से स्पेशल काउंटर विंडो खुलवाकर ठगी पीड़ितों के आवेदन लिए जाएं और विज्ञापन समाचार पत्रों के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाए ताकि निर्भीक होकर ठगी पीड़ित अपना अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकें क्योंकि अभी लाखों लोग अपना आवेदन नहीं कर पाए हैं
अपने कार्यालय में ठगी पीड़ितों के आवेदन लेने और आवेदकों का भुगतान करने के लिए भुगतान पटल की स्थापना नहीं की है और अपने कार्यालय के बाहर सक्षम या सहायक सक्षम अधिकारी बड्स एक्ट 2019 की पद पट्टिका प्रदर्शित न की हैं।
जबकि बड्स एक्ट 2019 की धारा 15/6 में स्पष्ट लिखा गया है कि नामित अदालत 180 दिन में समस्त कार्रवाई को सम्पूर्ण करके भुगतान करने का गारंटी प्रदान करता है राज्य सरकार ने भारत सरकार को पत्र भेजकर सूचित किया है कि उन्होंने अपने यहाँ भुगतान के अधिकार की गारंटी के कानून बड्स एक्ट 2019 को अपने राज्य उत्तर प्रदेश में लागू कर दिया है। फिर भी पीड़ितों को भुगतान एवं न्याय के लिए दर दर के धक्के खाने पर विवश किया जा रहा है बड्स एक्ट 2019 के अंतर्गत प्रत्येक ठगी पीड़ित आवेदक का भुगतान सुनिश्चित करवाने के लिए हमारा संगठन ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार, तपजप मिशन भुगतान 2023 के अंतर्गत आज दिनांक 7 दिसंबर 2023 को यह खुला ज्ञापन जिलाधिकारी व मंडल आयुक्त अयोध्या व मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री जी को डाक द्वारा यह ज्ञापन भेजा गया है
बड्स एक्ट 2019 की अनुपालना सख्ती से कराते हुए जिला बाराबंकी व राज्य उत्तर प्रदेश के प्रत्येक पीड़ित आवेदक की जमाराशि का दो से तीन गुना भुगतान अविलम्ब कराएं ताकि पीड़ितों के मन में राज्य और विधि के प्रति सम्मान उतपन्न हो और ठगी पीड़ित भी राज्य एवं राष्ट्र के विकास में आपकी सरकार को योगदान देकर गर्व महसूस करें।
इस मौके पर,जिला संरक्षक लायक राम वर्मा,जिला महासचिव सुभाष चंद्र,जिला कोषाध्यक्ष रामकुमार गुप्ता,देवा ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर,व आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

08:33