खबर पीलीभीत
जिला विशेष संवाद दाता ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत
पीलीभीत ÷पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत के निर्देशन में अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने व मादक पदार्थों का निष्कर्षण व बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने व उनकी गिरफ्तारी के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत के मार्गदर्शन मे एवं क्षेत्राधिकारी पूरनपुर के कुशल नेतृत्व में थाना माधौटांडा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.12.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त गण 1. रामेश्वर दयाल उर्फ कल्लू पुत्र कुंदन लाल 2. अखिल गुप्ता पुत्र रामेश्वर दयाल उर्फ कल्लू 3. श्रीमती कमलेश पत्नी रामेश्वर दयाल उर्फ कल्लू गुप्ता समस्त निवासी गण वार्ड नंबर 7 कस्बा कलीनगर थाना माधौटांडा जनपद पीलीभीत को बाहद कस्बा कलीनगर से अवैध मादक पदार्थ 40 पुडिया जिसमें 32 ग्राम स्मैक,गुलाबी रंग का स्मैक 40 ग्राम,एक कम्प्यूटर पाकेट कांटा,₹1150/-तीन मोबाइल फोन,
एक आर्टिका कार नंबर UP 26 U 8889 के साथ गिरफ्तार किया गया बरामदगी के आधार पर थाना माधौटांडा पर मुकदमा अपराध सं0 428/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया।