ब्यूरो रिपोर्ट- क़ाज़ी सुहेल अहमद
धुसवा बाजार- थाना क्षेत्र रेहरा बाजार अन्तर्गत आने वाले धुसवा बाज़ार में रविवार देर शाम प्रेस ट्रस्ट ऑफ हिंदुस्तान मीडिया संगठन तहसील इकाई उतरौला की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष विजय प्रकाश श्रीवास्तव (एडवोकेट) व तहसील अध्यक्ष हाजी निसार उस्मानी की अध्यक्षता एवं पत्रकार करीम खान की अगुवाई में आहूत की गई।बैठक में मंच का संचालन रूपक आनन्द श्रीवास्तव व शाहिद हुसैन ने किया।इस मौके पर बैठक में मौजूद संगठन से जुड़े पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिलाध्यक्ष व तहसील अध्यक्ष की मौजूदगी में सत्र 2023 की कार्यकारिणी को भंग कर आगामी सत्र 2024 की नई कार्यकारिणी का गठन करने व तहसील अध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से चयन प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष बदलने का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताई।जिसको ध्यान में रखते हुए नई कार्यकारिणी वर्ष 2024 का गठक किया गया।जिसके तहत प्रेस ट्रस्ट ऑफ हिंदुस्तान तहसील इकाई उतरौला का नया तहसील अध्यक्ष पंकज कुमार श्रीवास्तव,महामंत्री अजय शर्मा (हैप्पी),वरिष्ठ उपाध्यक्ष मसीउद्दीन खान (मस्सू),उपाध्यक्ष तौकीर हुसैन,रूपक आनन्द श्रीवास्तव,शाहिद हुसैन,शहजाद खान को सर्वसम्मति से चुना गया है।और पूर्व में रहे तहसील अध्यक्ष को संगठन में संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।इस मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश श्रीवास्तव (एडवोकेट) ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी संगठन का मजबूत स्तम्भ है।ऐसे में आप सभी की जिम्मेदारी है कि आप सभी लोग संगठन के विस्तार पर ध्यान दे और जो भी नया पत्रकार साथी अपने संगठन में जुड़ने के इच्छुक हो उनको संगठन में जोड़ने का काम करे।उन्होंने बताया कि नए सत्र 2024 की शुरुवाती बैठक 28 जनवरी को तहसील सभागार उतरौला में की जाएगी जिसमें नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा।इस दौरान पत्रकार अनुराग श्रीवास्तव (संजू),विकास गुप्ता,कृष्ण मुरारी,विकास श्रीवास्तव,इस्राइल खान,बी0 पी0 बौद्ध,रामचन्द्र पाल,काजी सुहेल अहमद,अताउल्लाह,नूर आलम,विनय कुमार वर्मा,मो0 अली समेत प्रेस ट्रस्ट ऑफ हिंदुस्तान मीडिया संगठन से जुड़े अन्य कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।