बीएलओ के अनुपस्थित मिलने पर जिला आईटी संयोजक धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने एसडीएम सदर को दी सूचना मौके पर पहुंचे

 

आज वोटर चेतना महा अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के जिला आईटी संयोजक धर्मेन्द्र सिंह लोधी प्रवासी के रूप में पार्टी के निर्देशानुसार मरौरी मंडल के बसंतापुर शक्तिकेंद्र के मोहनपुर बूथ नंबर 84 पर पहुंचे और अपनी टीम के साथ घर घर जाकर वोट बनाने के फॉर्म भरवाए जिसके पश्चात फॉर्म जमा करने हेतु प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर में गए जहां विद्यालय बंद मिला बीएलओ एवम शिक्षक भी अनुपस्थित मिले जब जिला संयोजक ने बीएलओ को फोन किया तो उक्त बीएलओ ने अपने आप को बरेली में होने की बात कही और प्राथमिक विद्यालय आने से मना कर दिया जिसकी सूचना दूरभाष पर लोधी जी ने एसडीएम सदर को दी और पूरी बात बताई तत्काल एसडीएम सदर मौके पर आ धमके जिसके उपरांत बीएलओ एवम शिक्षक भी विद्यालय पहुंच गए एसडीएम सदर ने सेवाएं समाप्त करने की चेतवानी देते हुए दोनो की कड़ी फटकार लगाई जिसके उपरांत हमारी टीम ने बनाए हुए वोट फॉर्म बीएलओ को सौंपे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *