अपर आयुक्त देवीपाटन मण्डल ने विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान की देखी हकीकत, दिये निर्देश

 

आदर्श उजाला न्यूज़ ब्यूरो चीफ जान मोहम्मद जिला बलरामपुr

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में 25 व 26 नम्बवर को चल रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान की हकीकत देखने के लिए अपर आयुक्त देवीपाटन मण्डरल श्री राम प्रकाश द्वारा शनिवार को जनपद के दो बूथों का औचक निरीक्षण किया गया।
अपर आयुक्त द्वारा दो बूथों प्राथमिक विद्यालय हंसुआडोल और प्राथमिक विद्यालय चकवा का निरीक्षण किया गया जिसमें उनके द्वारा बीएलओ रजिस्टर का अवलोकन किया गया। उन्होने मौके पर उपस्थित लेखपाल, सुपरवाइजर तथा बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि विशेष पुनरीक्षण अभियान भारत निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता का कार्यक्रम है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान में रूचि लेकर आयोग की मंशानुसार कार्यवाही कराई जाय।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) प्रदीप कुमार, तहसीलदार सदर घासीराम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *