आदर्श उजाला ब्यूरो,पीलीभीत ।अदालत मे हाजिर न होने पर अदालत द्वारा जारी किये गये वारन्ट के तहत पुलिस ने उक्त वारन्टी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गौरतलब हो कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुलडिया राधे निवासी प्रेमपाल पर अदालत मे एक विचाराधीन मामला चल रहा था जिसमे प्रेमपाल तारीख पर हाजिर नही हुआ था इसी बात पर अदालत से एक वारन्ट जारी हो गया उसी वारन्ट को लेकर पुलिस ने उक्त वारन्टी प्रेमपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।