बाराबंकी, 21 नवम्बर। श्रीमती अनीता अग्रवाल मा. सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आज अपने जनपद भ्रमण के दौरान जिला पुरुष अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, राजकीय संप्रेषण गृह (किशोरी), आंगनबाड़ी केंद्र ढकौली, प्राथमिक विद्यालय ढकौली, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जहांगीराबाद, मदरसों इत्यादि स्थानों का भौतिक निरीक्षण किया। जिला अस्पताल में पीकू वार्ड, पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया और वहां पर साफ सफाई की नियमित व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित को दिए। आंगनबाड़ी केंद्र ढकौली में उन्होंने छोटे बच्चों का अन्नप्रासन्न तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की। आंगनबाड़ी केंद्र के छोटे-छोटे बच्चों ने कविता भी सुनाई। उन्होंने वहां पर सहजन तथा आंवला इत्यादि पेड़ों लगाने के निर्देश दिए। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जहांगीराबाद के निरीक्षण में संतोष जनक स्थिति पाई गई। मा. सदस्या ने वहाँ के भोजन तथा शिक्षण कार्य की प्रशंसा की । उन्होंने पीर बटावन तथा बेगमगंज स्थित मदरसों का भी निरीक्षण किया। माननीय सदस्या ने वहां पर बच्चों से हेल्पलाइन नंबर की जानकारी प्राप्त की, बच्चों द्वारा सही उत्तर नहीं दिया गया। उन्होंने बच्चों को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दिए जाने के निर्देश दिए। मा. सदस्या ने कहा कि शिक्षक बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़े। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों के लिए आधुनिक शिक्षा बहुत जरूरी है, उन्हें उर्दू के साथ-साथ हिंदी और अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। भ्रमण के पश्चात उन्होंने प्रेस वार्ता की और पत्रकारों से चर्चा के दौरान सुझाव भी मांगे ।