विवाहित सोनू की लगभग 2-3 वर्ष पहले हुई थी शादी।
मृतिका के ससुराल वालों व मायके वालों के बीच काफी दिनों से चल रहा था विवाद।
मृतिका के पति रात के समय साथ थे किन्तु पति ने बताया कि मुझे नहीं मालूम की पत्नी की मृत्यु कब हो गयी यह सोचने वाली है बात।
मृतिका की जेठानी बता रही हैं कि इनका शाम को तबियत ख़राब था तो पति बता रहा है कि रात में हुआ था तबियत ख़राब।
मायके वाले ससुराल वालों के ऊपर लगा रहे है हत्या का आरोप।
जाँच -पड़ताल में जुटी पुलिस फ़ोर्स।
यह ताजा मामला ग्राम सभा बौड़िहार थाना गैंडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर का है।