दो माह पूर्व स्कूलो मे हुई ताबड तोड चोरियो मे से दो स्कूलो का हुया पर्दाफाश।
आदर्श उजाला ब्यूरो,पीलीभीत ।बेनीपुर चौकी क्षेत्र मे दो माह पूर्व स्कूलो मे हुई चोरियो का पर्दाफाश करते हुये पुलिस ने चोर को एक तमन्चा 315 बोर व एक जीवित कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
गौरतलब हो कि कोतवाली क्षेत्र के बेनीपुर चौकी के अन्तर्गत ग्राम सोधा व बेनीपुर के स्कूलो मे बीस सितम्बर की रात्रि मे अज्ञात चोरो ने दोनो स्कूलो की रसोई घर का कुन्डा काटकर रसोई घर मे रखा समान गेहू व सिलेंडर को गायब कर दिया था। जिसमे दोनो स्कूलो के मुख्य अध्यापको ने अलग अलग अज्ञात चोरो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी थी उसी मामले मे एक मुखविर की निशान देही पर एस आई सलमान अली ने अपने हमराहियो के साथ छापामार कर वुहिता निवासी वीरपाल को एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक जीवित कारतूस तथा आधी बोरी गेहू सहित बुहिता के समीप कटना नदी के पुल के समीप धर दबोचा । पकडे गये युवक ने बताया है कि उस पर मैनपुरी मे एक मुकदमा चल रहा है । तारीख पर जाने के लिये खर्चे हेतु स्कूल की चोरी की करनी पडी पकडे गये युवक को एस आई सलमान अली ने जेल भेज दिया है।