भारत विकास परिषद पीलीभीत ने जनपद के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्रों को किया सम्मानित।

 

आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत
भारत विकास परिषद द्वारा अपने राष्ट्रीय कार्यक्रम गुरु अभिनंदन छात्र अभिनंदन के अंतर्गत जनपद के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों तथा विभिन्न स्कूलों के अपने विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं को स्थानीय मोती महल होटल में सम्मानित किया !!कार्यक्रम का प्रारंभ स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित से हुआ!! तदुपरांत वंदे मातरम गायन डॉ अलका श्रीवास्तव ,डॉक्टर अलका सिंह किया।। संस्था अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ने मुख्य अतिथि विभाग संघ चालक ओम प्रकाश तथाविशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार तथा समस्त छात्र-छात्राओं एवं गुरुओं का स्वागत किया।। उसके बाद जिला प्रभारी एवं प्रांत उपाध्यक्ष संस्कार डॉक्टर अनिल सक्सेना ने भारत विकास परिषद के प्रमुख राष्ट्रिय कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया और गुरु बंधन छात्र बंधन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से सभी को बताया कि हमारा उद्देश्य है कि विशिष्ट उज्जवल ,चरित्रवान तथा मेधावी छात्रों और विशेष कार्यों में खेल आदि में विशिष्ट स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान भारत विकास परिषद तरफ से किया जाए,, इसी के अंतर्गत कार्यक्रम रखा गया है।।। इसके बाद कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर विनय गुप्ता ने जनपद के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी क्रमशः एथलीट में ज्योति पथ ,छाया मौर्य और पूर्णिमा गंगवार ,निशा मौर्य ,,,कबड्डी में सूरज तथा वेटलिफ्टिंग में वीरपाल को सम्मानित किया गया ।।।इसी क्रम में चिरंजी लाल वीरेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर के कक्षा 10 के शिवम वर्मा और ऋतिक को सम्मानित किया गया । अवंते बाई स्कूल स्वाति गंगवार को सम्मानित किया गया ।। कक्षा 12 के लिटिल एंजेल स्कूल के ऋषभ गुप्ता , बैनहर स्कूल के अक्षत गुप्ता, अर्शिका सिंह ,अर्थ शर्मा, मोहम्मद जैमूल ,समीक्षा सिंह, समीक्षा अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया।। इसके अतिरिक्त इन सभी के खेलों के कोचों।क्रमश दयावती एथलीट्स के लिए,, महेश कुमार वेटलिफ्टिंग, बंटू कुशवाहा कबड्डी के लिए सम्मानित किए गए।।। गुरुओं सुभाष आनंद , रोशनी बग्गा, राधिका अग्रवाल, सुधीर कुमार बेनहर स्कूल से तथा ललित चोपड़ा लिटिल एंजेल स्कूल तथा रत्ना गुप्ता लाइंस बाल विद्या मंदिर को भी सम्मानित किया गया।। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक ओमप्रकाश ने सभी को बधाइयां दी और सभी छात्रों से और आगे से आगे बढ़ने के लिए संकल्प लेने का आवाहन किया ।आपने कहा कि आप सब पीलीभीत जनपद के लिए एक उदाहरण है और आपके द्वारा राष्ट्रीय लेवल पर खेलों से जनपद का नाम रोशन हुआ है।। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि पद से बोलते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार ने भारत विकास परिषद द्वारा किए गए इस अभूतपूर्व कार्यक्रम की प्रशंसा की और अपेक्षा की कि छात्रों और गुरुओं के लिए जो कार्यक्रम आपने यह आहूत किया वह निश्चित ही छात्रों और गुरुओं के लिए सम्मान के साथ-साथ गौरव देने के साथ-साथ उनको समाज में एक अलग स्थान दिलाने में कामयाब होगा ,आपने भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों का सम्मान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।। अन्त मे मुख्य अतिथि को भारत विकास परिषद महिला संयोजक डॉक्टर अनूरीता सक्सेना ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया और विशिष्ट अतिथि को लक्ष्मीकांत शर्मा जी ने भारत विकास परिषद की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया ।। कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं परिषद सचिव कुमार सिंह ने सभी को आभार एवं धन्यवाद दिया तथा संस्था अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ने राष्ट्रगान के आवाहन के उपरान्त कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की और सभी को सूक्ष्म जलपान के लिए आमंत्रित किया।। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रभारी सचिव विनोद कुमार गुप्ता, डॉ विजय, कुमार सिंह, लक्ष्मीकांत शर्मा, जगदीश सक्tसेना,उर्मिला शर्मा, ज्ञानेंद्र अग्रवाल, संजय जिंदल,संजय बंसल, अवनीश सक्सेना अनेक सदस्य उपस्थित थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *